1.Internet 'sE-Mail(इंटरनेट व ईमेल)                                            


1. Email दुनिया का सबसे पुराना व्यापक वेब हैं।

2. 2004 में ईमेल ने पहली बार @ को अपने प्रतीक (Symbol) के रूप में इस्तेमाल किया था।

3. सबसे पहला डोमेन नाम www.symbolics.com को 15 मार्च 1985 को पंजीकृत कराया ।

4. Anti-abuse working group के अनुसार 2010 तक 88 से 92% ईमेल स्पैम ईमेल थे।
        
Interesting facts about the e-mail

                            《Internet's email 》

                   
            


5. स्पैम ईमेल भेजने के लिए 2005 में पहली बार Anthony Greco को गिरफ्तार किया गया था।

6. Mark Andreessen ने 1994 में “Netscape Navigator” जारी किया था ! उस समय 90% लोग इसी ब्राउज़र से इन्टरनेट इस्तेमाल करते थे ।

7. सभी शब्दों के संयोजन aaa.com से zzz.com तक पहले से ही पंजीकृत कर लिए थे ।

8. eBay पर हर सेकंड लगभग $680 का लेनदेन होता है ।

9. यह अनुमान लगाया जाता है कि spammers को 12 लाख ईमेल भेजने पर उन्हें एक जवाब (reply) मिलता हैं ।

10. डोमेन नाम www.youtube.com को 14 फरवरी 2005 में रजिस्टर कराया गया था ।

11. amazon.com को पहले cadabra.com के नाम से जाना जाता था।

12. amazon.com मुद्रित किताबो से ज्यादा ebook बेचता है ।

13. सबसे पहला Internet Servics Provider (ISP) कंपनी का नाम Compuserve था ।

14. याहू का original URL http://akebono.stanford.edu था ।

15. 14 सितम्बर 1995 तक डोमेन नाम पंजीकरण करना मुफ्त था ।

16. पहली बार बैनर विज्ञापन 1994 में इस्तेमाल किया गया था ।

17. 1984 में, इन्टरनेट उपकरणों की संख्या 1000 तक पहुँच गई थी ।

18. 1992 में, इन्टरनेट उपकरणों की संख्या 1 लाख तक पहुँच गई थी।

19. 2008 में, इन्टरनेट उपकरणों की संख्या 1 अरब तक पहुँच गई थी।

20. 1999 में, paypal को दुनिया के दस सबसे खराब व्यापर में चुना गया था ।

21. 97% लोग गूगल पर इसलिए गलत टाइप करते है क्योकि वे देखना चाहते है कि गूगल वर्तनी सही करता है या नही ।

22. गूगल में हर महीने 35 अरब से भी ज्यादा सर्च होते है ।

23. हर दिन करीब 60 अरब ईमेल भेजे जाते है जिन में से 97% स्पैम होते है ।

24. केवल 4% अरब महिलाए इन्टरनेट का उपयोग करती है ।



                     2. सोशल नेटवर्किंग (Social  media)



1. youtube के सभी विडियो के 20% संगीत से सम्बंधित है ।

2. यदि आप फेसबुक की सुरक्षा में कोई कमी (bug) निकल लेते हो तो फेसबुक आपको $500 का इनाम देता है ।

3. एक अनुमान के अनुसार, अमेरिका में हर आठ जोड़ी में से एक जोड़ी ऑनलाइन मिलाती है ।

4. ट्विटर पर किसी के 1 लाख या इससे अधिक अनुयायी (followers) है तो वो “Twillionaire” के नाम से जाना जाता है
सोशल नेटवर्किंग के रोचक तथ्य

                        《Social Network》

                   

5. चीन में फेसबुक, ट्विटर और youtube सभी पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है ।

6. गूगल का पहला tweet फरवरी 2009 में था और लिखा गया था “I’m 01100110 01100101 01100101 01101100 01101001 01101110 01100111 00100000 01101100 01110101 01100011 01101011 01111001 00001010. ” अंगेजी में इसका अनुवाद “I’m feeling lucky” है ।

7. google+ को विकसित “emrald sea” के तहत किया गया था ।

8. mySpace कभी सुना है इस पर 200 million पंजीकृत उपयोगकर्ता है ।

9. फेसबुक को 50 लाख उपयोगकर्ता तक पहुँचने में 2 साल लग गए थे ।

10. Linkedln के 60% सदस्यों ने इसके विज्ञापन पर क्लिक केके सदस्यता ली है ।

11. फेसबुक इसलिए नीले रंग का है क्योकि मार्क जुकरबर्ग लाल तथा हरे रंग को नही देख सकता है ।